Bihar board 10 big changes
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा बिहार बोर्ड में 10 बड़ी बदलाव की गई है क्या है यह बदलाव देखिए
1- परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया
इस वर्ष की परीक्षा पैटर्न अगले वर्ष की भांति ही रहेगा परीक्षा दो चरणों में लिया जाएगा परंतु इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न की संख्या 60 होगी जिसमें से 50 प्रश्न अनिवार्य होगा
2- मैट्रिक इंटर परीक्षा तिथि
बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड ने मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा बहुत जल्द ही घोषित कर दिया है जहां इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से होने जा रहा वहीं मैट्रिक की बात करें तो 17 फरवरी से
3- प्रश्न पत्र में किया गया बदला
सभी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी की बात है आपको बता दे कि इस वर्ष बिहार बोर्ड ने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या में वृद्धि कर दी है जहां 50% की जगह पर 60% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पूछा जाएगा जिसमें केवल 50% प्रश्नों का ही उत्तर देना अनिवार्य होगा वहीं पर लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की बात करें तो 100 अंक वाले विषय में 28 लघु उत्तरीय प्रश्न तथा 8 दीर्घ उत्तरीय पूछा जाएगा जिसमें से 15 लघु उत्तरीय प्रश्नों एवं 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा जबकि 70 अंक वाले विषय में 18 लघु उत्तरीय प्रश्न तथा 6 दीर्घ उत्तरीय पूछा जाएगा जिसमें से 10 लघु उत्तरीय प्रश्नों एवं 3 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा
4 - छात्रों की कॉपी में रहेगी उसकी तस्वीर
बिहार बोर्ड द्वारा बताया जा रहा है कि इस वर्ष की परीक्षा में प्रत्येक छात्र/छात्राओं की अलग अलग काफी होगी जिसमें उन छात्र/ छात्राओं की तस्वीर भी लगी होगी
5 - परीक्षा केंद्र पर भेजी जाएगी 10 फीसद कॉपी अधिक
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की माने बताया गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों में 10 फ़ीसदी अलग से बिना प्रिंटेड काफी भेजी जाएगी ताकि जिस किसी भी विद्यार्थी के नाम/रोल/जन्म तिथि या पंजीयन संख्या में किसी तरह का त्रुटि हो तो उन विद्यार्थी के लिए उन कॉपी को इस्तेमाल में लिया जाएगा
6- परीक्षार्थी अब ले पाएंगे ओएमआर और उत्तर पुस्तिका
अब तक की सबसे बड़ी खबर बता दें आपको की बिहार बोर्ड ने ये ऐलान कर दिया अगर जिन विद्यार्थियों को किसी भी विषय के ओएमआर या उत्तर पुस्तिका लेना हो तो उन्हें आसानी से उपलब्ध करा दी जाएगी जिनके लिए उन विद्यार्थियों को आेएमआर के लिए 100₹ तथा उत्तर पुस्तिका के लिए 600₹ देने होंगे
7- परीक्षा नियम में बदलाव
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की परीक्षा बिल्कुल कदाचार मुक्त परीक्षा होगी आपको बता दे कि इस बार परीक्षारथियों की दो बार जांच की जाएगी साथ ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित विक्षकों की भी कड़ी जांच की जाएगी परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट पहले से ही उपस्थित हो जाना है अन्यथा विलंब होने के कारण उसकी परीक्षा रद की जा सकती है
8- व्हाइटनर का इस्तेमाल से रिजल्ट पेंडिंग
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो कोई भी विद्यार्थी अपने कॉपी पर वाइटनर का इस्तेमाल करते हैं तो उसका परिणाम लंबित कर दिया जाएगा इसका जिम्मेदार छात्र स्वयं होंगे
9- परीक्षार्थी के कॉपी में पहले से ही नाम, रोल नंबर तथा रोल कोड अंकित रहेगा
पिछले वर्ष ही आनंद किशोर ने यह घोषणा कर दिया है कि अब सभी विद्यार्थियों के कॉपी में पहले से ही उसके नाम, रोल नंबर तथा रोल कोड अंकित रहेगा जिससे कि किसी भी छात्र को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े दरअसल ऐसे कुछ विद्यार्थी होते हैं जो कॉपी को भरने में गलतियां कर देते हैं और उसका परिणाम लंबित कर दिया जाता है
10- अब नहीं किजाएगी मार्क्स में कटौती
सभी विद्यार्थी के लिए सबसे ख़ुशी की बात यह है की अब आधा या थोड़ा उत्तर देने पर भी उसे अंक दिया जायेगा बता दें आपको इस वर्ष आनंद किशोर ने ये घोषणा कर दी है अब आधा उत्तर लिखने वाले विद्यार्थी को भी उस के उत्तर के अनुसार अंक दिया जायेगा
दोस्तों यही तक कुछ प्रश्न था मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको पसंद आया होगा इसी तरह हमारे साथ बने रहे मैं आपके सभी प्रश्नो का उत्तर देने की कोशिश करूँगा 10th और 12th की तैयारी के लिए हमारे साथ बने रहे अब हम मिलेंगे अगले पोस्ट में
जब तक के लिए; जय हिन्द - जय भारत
- धन्यवाद
read also
- geography most important question for board exam || geography ka vvi question for class 12th [भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न सभी बोर्ड परीक्षा के लिए]
- BSEB INTER HISTORY MODEL PAPER 2020 DOWNLOAD || HISTORY MODEL PAPER 2020 CLASS 12TH PDF
- COMPLETE GRAMMER HINDI 100 & 50 MARKS pdf || हिंदी ५० और १०० मार्क्स का पूरा व्याकरण
- HISTORY CHAPTER 1 FULL SOLUTION PDF WITH TEST EXAM || HISTORY NOTES CHAPTER 1 PDF
Bihar board 10 big changes
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा बिहार बोर्ड में 10 बड़ी बदलाव की गई है क्या है यह बदलाव देखिए
1- परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया
इस वर्ष की परीक्षा पैटर्न अगले वर्ष की भांति ही रहेगा परीक्षा दो चरणों में लिया जाएगा परंतु इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न की संख्या 60 होगी जिसमें से 50 प्रश्न अनिवार्य होगा
2- मैट्रिक इंटर परीक्षा तिथि
बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड ने मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा बहुत जल्द ही घोषित कर दिया है जहां इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से होने जा रहा वहीं मैट्रिक की बात करें तो 17 फरवरी से
3- प्रश्न पत्र में किया गया बदला
सभी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी की बात है आपको बता दे कि इस वर्ष बिहार बोर्ड ने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या में वृद्धि कर दी है जहां 50% की जगह पर 60% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पूछा जाएगा जिसमें केवल 50% प्रश्नों का ही उत्तर देना अनिवार्य होगा वहीं पर लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की बात करें तो 100 अंक वाले विषय में 28 लघु उत्तरीय प्रश्न तथा 8 दीर्घ उत्तरीय पूछा जाएगा जिसमें से 15 लघु उत्तरीय प्रश्नों एवं 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा जबकि 70 अंक वाले विषय में 18 लघु उत्तरीय प्रश्न तथा 6 दीर्घ उत्तरीय पूछा जाएगा जिसमें से 10 लघु उत्तरीय प्रश्नों एवं 3 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा
4 - छात्रों की कॉपी में रहेगी उसकी तस्वीर
बिहार बोर्ड द्वारा बताया जा रहा है कि इस वर्ष की परीक्षा में प्रत्येक छात्र/छात्राओं की अलग अलग काफी होगी जिसमें उन छात्र/ छात्राओं की तस्वीर भी लगी होगी
5 - परीक्षा केंद्र पर भेजी जाएगी 10 फीसद कॉपी अधिक
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की माने बताया गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों में 10 फ़ीसदी अलग से बिना प्रिंटेड काफी भेजी जाएगी ताकि जिस किसी भी विद्यार्थी के नाम/रोल/जन्म तिथि या पंजीयन संख्या में किसी तरह का त्रुटि हो तो उन विद्यार्थी के लिए उन कॉपी को इस्तेमाल में लिया जाएगा
6- परीक्षार्थी अब ले पाएंगे ओएमआर और उत्तर पुस्तिका
अब तक की सबसे बड़ी खबर बता दें आपको की बिहार बोर्ड ने ये ऐलान कर दिया अगर जिन विद्यार्थियों को किसी भी विषय के ओएमआर या उत्तर पुस्तिका लेना हो तो उन्हें आसानी से उपलब्ध करा दी जाएगी जिनके लिए उन विद्यार्थियों को आेएमआर के लिए 100₹ तथा उत्तर पुस्तिका के लिए 600₹ देने होंगे
7- परीक्षा नियम में बदलाव
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की परीक्षा बिल्कुल कदाचार मुक्त परीक्षा होगी आपको बता दे कि इस बार परीक्षारथियों की दो बार जांच की जाएगी साथ ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित विक्षकों की भी कड़ी जांच की जाएगी परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट पहले से ही उपस्थित हो जाना है अन्यथा विलंब होने के कारण उसकी परीक्षा रद की जा सकती है
8- व्हाइटनर का इस्तेमाल से रिजल्ट पेंडिंग
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो कोई भी विद्यार्थी अपने कॉपी पर वाइटनर का इस्तेमाल करते हैं तो उसका परिणाम लंबित कर दिया जाएगा इसका जिम्मेदार छात्र स्वयं होंगे
9- परीक्षार्थी के कॉपी में पहले से ही नाम, रोल नंबर तथा रोल कोड अंकित रहेगा
पिछले वर्ष ही आनंद किशोर ने यह घोषणा कर दिया है कि अब सभी विद्यार्थियों के कॉपी में पहले से ही उसके नाम, रोल नंबर तथा रोल कोड अंकित रहेगा जिससे कि किसी भी छात्र को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े दरअसल ऐसे कुछ विद्यार्थी होते हैं जो कॉपी को भरने में गलतियां कर देते हैं और उसका परिणाम लंबित कर दिया जाता है
10- अब नहीं किजाएगी मार्क्स में कटौती
सभी विद्यार्थी के लिए सबसे ख़ुशी की बात यह है की अब आधा या थोड़ा उत्तर देने पर भी उसे अंक दिया जायेगा बता दें आपको इस वर्ष आनंद किशोर ने ये घोषणा कर दी है अब आधा उत्तर लिखने वाले विद्यार्थी को भी उस के उत्तर के अनुसार अंक दिया जायेगा
दोस्तों यही तक कुछ प्रश्न था मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको पसंद आया होगा इसी तरह हमारे साथ बने रहे मैं आपके सभी प्रश्नो का उत्तर देने की कोशिश करूँगा 10th और 12th की तैयारी के लिए हमारे साथ बने रहे अब हम मिलेंगे अगले पोस्ट में
जब तक के लिए; जय हिन्द - जय भारत
- धन्यवाद
read also
- geography most important question for board exam || geography ka vvi question for class 12th [भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न सभी बोर्ड परीक्षा के लिए]
- BSEB INTER HISTORY MODEL PAPER 2020 DOWNLOAD || HISTORY MODEL PAPER 2020 CLASS 12TH PDF
- COMPLETE GRAMMER HINDI 100 & 50 MARKS pdf || हिंदी ५० और १०० मार्क्स का पूरा व्याकरण
- HISTORY CHAPTER 1 FULL SOLUTION PDF WITH TEST EXAM || HISTORY NOTES CHAPTER 1 PDF